धरसीवां। ग्राम गिरौद स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अल्पना तिग्गा की ड्यूटी धरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है।
ज्ञात हो कि महामारी अपने चरम पर है ऐसे में गांव में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वही ग्राम गिरौद के उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर की ड्यूटी धरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए कहा की 19 अप्रैल से 7 दिनों के लिए डॉक्टर की ड्यूटी धरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाना उचित नहीं है इससे गांव के मरीजों को या उपचार हेतु पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर अल्पना की ड्यूटी धरसीवां से हटाकर गिरौद में ही रहने की मांग की है। ज्ञात हो की ग्राम गिरौद में भी 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या है ऐसे में हर दिन अस्पताल में लोगों की भीड़ रहती है इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर का ना होना मरीजों के लिए और मुसीबत खड़ी कर सकती है जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने डॉक्टर की ड्यूटी गिरौद में ही रखे जाने की मांग की है