भिलाई । अपने घर पर सो रहे एक युवक को रात करीब तीन बजे जगाकर चाकू की नोक पर उससे मोबाइल व रुपये लूटने वाले दो आदतन अपराधियों को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद थे।
महीने भर पहले ही दोनों जमानत पर छूटे थे। इसके बाद आरोपितों ने फिर से इस वारदात को अंजाम दिया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि बालाजी नगर जोन-2 खुर्सीपार निवासी शिकायतकर्ता आयुष शर्मा ने शुक्रवार को इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुरुवार की रात तीन बजे किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया।
उसने दरवाजा खोला तो केएलसी खुर्सीपार निवासी आकाश शर्मा (25) और मछली मार्केट के पास खुर्सीपार निवासी माजिद खान (21) दरवाजे पर मिले। दोनों बदमाशों ने शिकायतकर्ता के गले पर चाकू अड़ा दिया और उससे रुपये की मांग करने लगे।
इनकार पर आरोपितों ने उससे मारपीट कर उसके जेब से मोबाइल और 1500 रुपये लूट लिए। शिकायतकर्ता ने खुर्सीपार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपितों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
जामुल पुलिस ने भी एक लूट के आरोपित को पकड़ा
इधर जामुल पुलिस ने भी लूट के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोकुल नगर निवासी शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार सिंह ने 21 अप्रैल को लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
21 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे एक आरोपित उसकी गाड़ी से पेट्रोल चोरी कर रहा था। शिकायतकर्ता ने उसे देखा तो आरोपित ने उसके सिर पर डंडा मारकर उसका मोबाइल और घर के सामने खड़ी एक एक्टीवा सीजी-04 बीजे 8745 को लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित सूरज सिंह उर्फ सिप्पू (36) को गिरफ्तार किया।