मुंगेली : जमीन विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष, तीन लोगों की मौत, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
मुंगेली । मुंगेली जिले के पथरिया इलाके में 3 लोगों की हत्या की खबर आ रही है। जिसके मुताबिक जमीन विवाद को लेकर मंगलवार के तड़के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस वारदात में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस वारदात को लेकर 3 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत जरेली पेंड्री गांव में मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे बघेल और बंजारे परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में खुलकर लाठी-डंडे चले। पुरुषों ने भी लाठी डंडा चलाया और महिलाएं भी पीछे नहीं रही। इस खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें 60 साल के गणेश राम बघेल ,उनकी बेटी सरिता और एक बेटा शामिल है। बघेल परिवार के दो लोगों को भीगंभीर चोटें आई हैं। जिनकी हालत काफी नाजुक बताई गई है। दोनों को इलाज के लिए सिम्स लाया गया है। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। खबर मिली है कि पुलिस ने इस मामले में तेजराम बंजारे ,मुकुंद बंजारे सहित तीन महिलाओं -इतवारा बाई ,सरोज बाई और सुशीला को गिरफ्तार कर लिया है। इस संघर्ष में तेजराम और इतवारा भाई को भी चोटें आई हैं । सुबह-सुबह 3 लोगों की हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।