रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सोनकर दंपत्ति कोरोना की ड्यूटी जिम्मेदारीपूर्वक निभा रहे हैं। ज्योति सोनकर ने बताया कि वह फैमिली प्लानिंग कांउसलर के पद पर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल रायपुर में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी सितंबर 2020 से कोविड होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम में लगी है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 100 से 120 लोगों को प्रतिदिन कॉल किया जाता है और उनसे सामान्य जानकारी ली जाती है एवं उनकी समस्यों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान जहां एक तरफ लॉकडाउन एवं घर पर रहने के लिए सभी को प्रेरित करते हैं। वहीं, एक स्वास्थ्य कर्मचारी होने के नाते मरीजो की सेवा करते हैं। जिससे उनके संक्रमित होने का भय परिवार वालों को बना रहता है। सोनकर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के डर और फर्ज के सामने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी ड्यूटी कर रही हैं।
होम आइसोलेशन में ड्यूटी करती हैं और तीज-त्योहार में भी ड्यूटी करनी पड़ रही है। अभी परिस्थिति कुछ ऐसी है कि कोई छुट्टी नहीं मिलती है, पर हमें कोई शिकायत नहीं, जो भी सेवा बने हम करेंगे, डरेगें नहीं कोरोना से लड़ेंगे। कोरोना में सितम्बर से उनकी ड्यूटी लगी है, तब से वह अपनी पांच साल की बेटी से दूर हैं। सोनकर के पति भी स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी पांच साल की बच्ची को दादी-दादा के साथ रहना पड़ रहा हैं।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से देशभर में मरीजों की स्थिति भयावाह बनी हुई है। रायपुर में रोजाना एक हजार से नए संक्रमितों के मिलने के बाद लॉकडाउन का कदम उठाना पड़ा था।