छत्तीसगढ़ में थोड़ी राहत : संक्रमण की दर एक माह में सात फीसदी गिरी
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब कुछ कम होते दिख रहे हैं| इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे एक माह में पॉजिटिविटी रेट 07 फीसदी तक नीचे आया है। 11 अप्रैल को यह 26.18 फीसदी था, जो अब घटकर 19 फीसदी पर आ गया है। पॉजिटिविटी रेट गिरने का मतलब संक्रमित होने की दर का गिरना है।
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। 9 मई को पॉजिटिविटी दर 19 फीसदी था। इस दिन 48,732 सैंपलों की जांच में 9,120 लोग कोरोना संक्रमित मिले। खास बात यह है कि 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से नीचे आया है।
5 अप्रैल को यह दर 18 फीसदी थी। 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत थी। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में 23 अप्रैल को अब तक के सर्वाधिक 17,397 मरीज मिले थे। उस दिन पॉजिटिविटी रेट 30.42 फीसदी था।
विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन का असर पॉजिटिविटी रेट पर पड़ा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में संक्रमण रेट गिरा है। 1 मई से प्रदेश में 16 हजार से कम मरीज मिले हैं। इस दौरान सबसे कम 9 मई को 9,120 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को कम मरीज मिलने का ट्रेंड रहा है। दरअसल इस दिन कम सैंपल के साथ कम जांच भी होती हैं| ऐसा ट्रेंड पिछले 13 माह से देखने को मिल रहा है।
राजधानी में संक्रमण दर आधी
सप्ताहभर से रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट आई है। 9 मई को यह दर केवल 19 फीसदी रही। 2 मई को 31 फीसदी थी। 3 व 4 मई को 25-25 फीसदी, 5 मई को 21 फीसदी, 6 मई को 18 फीसदी, 7 व 8 मई को 16-16 फीसदी रही। 9 मई को 2100 सैंपलों में 392 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1 मई से रायपुर में 1100 से कम मरीज मिल रहे हैं।