छत्तीसगढ़
पानी की समस्या दूर करने पर विधायक धनेंद्र साहू का किया आभार व्यक्त
आरंग। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग से रिट्रोफ़िटिंग नल जल योजना के तहत जल जीवन मिशन से ग्राम तामासिवनी एवं डोमा मे वर्षो से पेयजल की गभीर समस्या को देखते हुए उपलब्धता के लिए ग्राम तामासिवनी मे 98.93 लाख रु एवं ग्राम डोमा मे 125.17 लाख रुपये की स्वीकृति कराने पर क्षेत्र के जागरूक विधायक धनेंद्र साहू का डामन साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) एवं ग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।