आरंग। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के शुभ अवसर पर ग्रेसियस काॅलेज आँफ नर्सिंग अभनपुर, रायपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – Nurse a voice to lead a vision for future health care. अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ. शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री छ.ग., विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना चनसुर्या रजिस्ट्रार,छ.ग. नर्सिंग कौंसिल रायपुर तथा अतिथि के रुप में मिसेस जेरलीन मैथ्यु (Clinical nurse manager with mawlan heath care in Ireland) इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा नर्सेस की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी। तथा उन्होनें वेबीनार के आयोजन पर काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. आशुतोष शुक्ला एवं प्राचार्य श्रीमती अर्पणा सिंह जी को बधाई दी।संस्था के संस्थापक डाॅ. आशुतोष शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए प्रोत्साहित किया।ग्रेसियस काॅलेज आँफ नर्सिंग अभनपुर के प्राचार्य श्रीमती अर्पणा सिंह ने शुभकामना देते हुए अतिथियों का वंदन अभिवंदन तथा धन्यवाद दिये।अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर एम.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं कु. नीलु वर्मा, कु. अंजुलता पाटले, श्रीमती शुगंधा जानसन तथा म्रिनाल बेनट के द्वारा वेबीनार की प्रस्तुति करते हुए उन्होनें अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की महत्व तथा COVID-19 के बारे में बताया।