किसान मजदूरों से 26 मई को काला दिवस मनाने का किया गया आह्वान
तिल्दा। 26 को किसानों ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया तिल्दा नेवरा किसानों के लगातार विरोध के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कथित तीनों काले कानून को अब तक वापस ना लेने को लेकर व न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी ना देने तथा खाद की घोषित सब्सिडी को किसानों के बदले सीधे खाद निर्माता कंपनी को देने सहित प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी नई योजना कि पूर्व घोषित राशि में प्रति एकड़ ₹1000 कटौती किए जाने को किसान विरोधी बताते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ के आह्वान पर दिनांक 26 मई को किसानों द्वारा काला दिवस मनाने की घोषणा की गई है किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहां की बीते 6 माह से किसान तीन काला कानून को वापस लेने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान आंदोलित है जिला पंचायत रायपुर कृषि समिति के चेयरमैन राजू शर्मा ने किसान मजदूरों से 26 मई को काला दिवस मनाने का आह्वान किया अपने घर के सामने एवं अपने वाहनों में ट्रैक्टर व अन्य कृषि साधनों में काला झंडा लगाकर कोविड-19 का पालन करते हुए विरोध दर्ज करें।