125 एकड़ में लगे 5000 पेड़ काटने के विरोध में शिवसेना ने सोपा ज्ञापन
रायपुर। जहाँ एक ओर लोगऑक्सीजन के लिये त्राहि माम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रायपुर के बरतोरी में 125 एकड़ में लगे 5000 पेड़ काट दिया गया है, जिस पर शिवसेना आपत्ति जताते हुए वन विभाग के पास गये तो हैरान करने देने वाला वाक्या सामने आया, इतनी अधिक संख्या में पेड़ कट गये और वन विभाग के अधिकारियों को कानों कान खबर तक नहीं है, अब आगे देखना होगा, खबर होने के बाद अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।
वहीं शिवसेना कड़ी आपत्ति जताते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से जांच की मांग करते हुये दोषियों पर हत्या जैसे मामला दर्ज हो, सभी भागीदारों को आजीवन कारावास जैसे सजा हो, जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू नहीं तो शिवसेना यह लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ेगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजय नाग, प्रफुल साहू, तुषार सोनवानी, कृष्ण यादव, अखिलेश यादव, विजय नाग, सोमन साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।