
आरंग। विकासखंड आरंग के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला व मिडिल स्कूल सेमरिया (समोदा) में संयुक्त रुप से धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना से शुरु हुई।तत्पश्चात नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों ,प्राचार्य,प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के द्वारा तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर ,पुस्तक वितरण व स्कूल ड्रेस वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।अतिथियों ने सभी विद्याथियों को नये सत्र व शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर बच्चों में भारी उत्साह देखा गया।
संकुल प्राभारी व विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.आर.निषाद के द्वारा सभी विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने एवं लगन के साथ पढा़ई करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एस.एल.देवांगन व रूपेश देवांगन ने किया।शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अतिथि के रुप में पालकगण,विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम निषाद ,प्र.प्रधानपाठक कार्तिकानंद शर्मा,नारायण लाल बंजारे,दीपक देवांगन,मोउ घोष,विजय हलदार,आवले जी,साहू सर,अर्चना रात्रे,एस.एल.देवांगन ,प्रेमलाल यादव,रुपेश देवांगन,चक्रधारी सर,रेवती धीवर,रीना ओगरे ,शैलेन्द्र वर्मा ,हायर सेकेण्डरी व मीडिल स्कूल की छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।