संक्रमण के चलते राजधानी से गुजरने वाली 4 जोड़ी गाड़ियां इस तारीख तक रद
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कम हुआ, लेकिन लोगों में डर अभी भी है। इसके चलते लोग सफर करने से हिचकिचा रहे हैं। इस बीच रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू-पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 30 जून, 2021 तक रद्द कर दिया गया है।
इसमें रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, झारसुगुड़ा और गोंदिया के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू-पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा और 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ और 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 जून से 30 जून तक रद रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक और गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक नहीं चलेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल 3 से 29 जून, 2021 तक और गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 4 से 30 जून, 2021 तक रद रहेगी।