मौसम विभाग : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ हो सकती हैं भारी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना
रायपुर। राजधानी में मौसम ने बदली करवट मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर आंधी उठने और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम 5.40 बजे एक पूर्वानुमान जारी किया। इसके मुताबिक अगले चार घंटों में प्रदेश के 14 जिलों में आंधी उठ सकती है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। जिन जिलों के लिए यह आशंका जताई गई है उनमें सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद और इससे लगे जिले शामिल हैं।
इससे पहले मौसम वैज्ञानिक एच. पी. चंद्रा ने बताया था, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में पश्चिमी हवा के साथ काफी मात्रा में नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।