जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे द्वारा किया गया साइकिल वितरण
आरंग। डॉ शिव कुमार डहरिया कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के आदेश अनुसार क्षेत्र क्रमांक 12 के ग्राम पंचायत परसदा एवं पलौद के हाई स्कूल में जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे के द्वारा 9 वी कक्षा के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। इस दौरान श्री कुर्रे ने कहा कि हमारी बेटियों को पढ़ाई में किसी भी तरह का परेशानी ना हो इस बात की ध्यान हम और हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार रख रही है एवं आज हमारी बेटियां लगातार आगे बढ़कर एवं सफल होकर अपनी माता पिता हमारी एवं देश की नाम को रोशन कर रही हैं हमें चाहिए कि जितना अधिक से अधिक सहायता हमारी बेटियों के लिए करनी चाहिए। इस दौरान परसदा पलौद स्थित हाई स्कूल के सभी साला परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा की हमारे हाई स्कूल आप सबके मेहनत और आशीर्वाद से हमारे बच्चे निरंतर हर क्षेत्र जैसे कि पढ़ाई लिखाई खेल कूद स्वच्छता एवं इत्यादि मैं आगे बढ़कर नाम कमा रहे हैं।