प्रदेश में पॉज़िटिविटी दर घटकर 2.9%, मौत में भी आयी गिरावट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 03 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 54 हजार 144 सैंपलों की जांच में से 1619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि प्रदेश भर से केवल 22 मौत ही दर्ज हुई है।
प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले सप्ताह 19 से 25 मई के मध्य 25,504 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी, जिसकी तुलना 26 मई से 02 जून के मध्य 15,597 मरीजों की पहचान हुई जो प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या में कमी को दर्शाता है। 26 मई से 02 जून के मध्य 21,896 कोरोना के मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज एवं होम आईसोलेशन से स्वस्थ हुए।
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है। रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 2507 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से अंत्योदय के 196, बीपीएल 1278, एपीएल के 944 फ्रंटलाइन वर्कर के 89 हितग्राहियों को टीका लगाया गया ।
विस्तार से देखिए जिलेवार आँकड़ा