अभनपुर विधायक के अनुशंसा पर विभिन्न ग्रामों को मिली लाखों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति
अभनपुर। विधायक निवास ग्राम तोरला मे आयोजित साप्ताहिक “जन दर्शन ” कार्यक्रम मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत धनेंद्र साहू (पूर्व मंत्री एवं विघायक अभनपूर) के अनुशंसा से मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत ग्राम डोमा मे सामुदायिक भवन (साहू समाज) लागत राशि ६.५०लाख रुपये ग्राम उगेतरा मे सामुदायिक भवन (साहू समाज) लागत राशि ६.५० लाख रु एवं ग्राम कुम्हारी मे सामुदायिक भवन (साहू समाज) स्वीकृत कराने पर ग्राम समाज के पदाधिकारियों एवं ग्राम वासीयो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त करने पहुँचे। जिसमे श्रीराम साहू (संरक्षक) आशाराम साहू (अध्यक्ष) गजराज साहू (उपाध्यक्ष) हुलाश राम साहू (कोषाध्यक्ष) नेत राम साहू (सदस्य) डोमा मुरारी साहू (अध्यक्ष) खेलावन साहू (सचिव) गेतराम साहू (पूर्व अध्यक्ष) सेवक राम साहू (पूर्व अध्यक्ष) चैत राम साहू जेठू राम साहू (ग्रामीण अध्यक्ष) मोहित राम साहू (सदस्य) तुलेश्वर् साहू आदि उपस्थित थे।
उक्त आभार कार्यक्रम मे डामन साहू (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण) श्रीमति जानकी साहू (उप सरपंच डोमा) कुंती साहू (महिला सदस्य) सतीश ध्रुव (सरपंच उगेतरा) तेजराम साहू (सरपंच कुम्हारी) डा. नंदकुमारसाहू (अध्यक्ष गौठान समिति) नांदेश्वर् साहू (सेक्टर प्रभारी? आदि उपस्थित थे।