जानें नारियल के फायदे, त्वचा से लेकर दिल तक का रखता है ख्याल
बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिखने वाला नारियल धार्मिक कार्यों से लेकर डायटिंग तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शायद यही कारण है कि नारियल के लिए भी एक विशेष दिन बनाया गया है, जिसे ‘वर्ल्ड कोकोनट डे’ के नाम से जाना जाता है। नारियल के पानी से लेकर तेल और सूखे नारियल तक सभी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही नारियल के फायदे देख कर ही इसे सुपर फूड कहा जाता है। क्या आप भी नारियल के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं? इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप नारियल के फायदे जान जाएंगे और आज से ही अपनी लाइफ में नारियल को शामिल कर लेंगे, तो आइए जानते हैं कोकोनट के फायदे से जुड़ी सभी बातें…
नारियल क्या है?
नारियल एक फल है, जो ताड़ जैसे पेड़ में फलता है। नारियल का पानी, तेल और गुदे को खाया जाता है। वहीं नारियल का फल कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को बानने के लिए भी इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको नारियल के पोषक तत्वों की जानकारी है? अगर नहीं को जान लीजिए कि आपके द्वारा खाए जाने वाले नारियल में कितना पोषण होता है
एनर्जी – 1540 किलोकलोरी
प्रोटीन – 6.67 ग्राम
फैट – 6.67 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट्स – 26.67 ग्राम
फाइबर – 13.3 ग्राम
आयरन 2.4 मिलीग्राम
सोडियम 33 मिलीग्राम
विटामिन-सी 0 मिलीग्राम
विटामिन-ए 0 मिलीग्राम
फैटी एसिड 60 ग्राम
कोलेस्ट्रॉल 0 मिलीग्राम
क्या हैं नारियल के फायदे?
आपको बता दें कि नारियल के पानी, तेल या गुदे के सेवन से कई फायदे होते है। नारियल एक ऐसा फल है, जिसका सेवन सभी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं नारियल के फायदे कौन-कौन से हैं –
डिहाइड्रेशन से बचाता है कोकोनट वॉटर-
नारियल के फायदे में सबसे पहले बारी आती है नारियल पानी की। नारियल पानी का सेवन करने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है। नारियल के पानी में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम होते हैं, ऐसे में इसका सेवन रोजाना सुबह करने से शरीर में पानी की मात्रा नियंत्रित रहती है। वर्कआउट के बाद आप नारियल पानी को पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक की तरह पी सकते हैं।
हार्ट अटैक का रिस्क कम करता है कोकोनट वॉटर-
नारियल पानी में लिपिड यानी कि फैट बहुत कम होता है, ऐसे में ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नहीं बढ़ाता है। जिससे हार्ट अटैक का रिस्क कम होता है। डॉक्टर्स भी हार्ट पेशेंट्स को नारियल पानी का सेवन करने की सलाह देते हैं।
पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त-
नारियल हाई फाइबर से भरपूर होता है और फाइबर डाइजेशन के लिए ये बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है। अगर बात करें नारियल पानी में फाइबर की, तो एक नारियल के पानी में लगभग 9 प्रतिशत फाइबर होता है। इसलिए अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है, तो नारियल का पानी आपको जरूर पीना चाहिए।
ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल-
नारियल पानी में एंटीथ्रोम्बोटिक क्वालिटी पाई जाती है। एंटीथ्रोम्बोसिस के कारण खून के नसों में ब्लड जमता नहीं है। ये बात कई रिसर्च में साबित हुई है कि नारियल पानी हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। ऐसे में अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो नारियल पानी पीएं और स्वस्थ रहें।
इम्यून सिस्टम के लिए बेहतर है नारियल-
जब से कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारे हैं, तब से हर तरफ इम्यून सिस्टम की ही बातें हो रही हैं। इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए नारियल पानी या नारियल के गूदे का सेवन करना अच्छा है, क्योंकि नारियल में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं।
एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है नारियल-
नारियल के गूदे में फेनोलिक कम्पाउंड होता है, जो एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट है। फेनोलिक कम्पाउंड कोशिकाओं को ऑक्सिडेटिव डैमेज से बचाता है। फेनोलिक कम्पाउंड के अलावा भी नारियल में अन्य एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं:
गैलिक एसिड
कैफिक एसिड
सैलिसिलिक एसिड
पी-कॉमेरिक एसिड
जैसा की हम सभी जानते हैं, नारियल में नैचुरल और गुड फैट होते हैं। इसलिए इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकते हैं।