मरवाही क्षेत्र में मादा बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत, ड्रोन कैमरे में आराम फरमाते बाघ की तस्वीर हुई कैद…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में इन दिनों मादा बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघ को किसान की बैंगन की फसल के बीच देखा गया था। इसके बाद वन विभाग ने बाघ पर नजर रखना शुरू कर दिया और अब ड्रोन कैमरे के जरिए बाघ की आराम फरमाते हुए तस्वीर भी सामने आई है।
बाघ की ड्रोन तस्वीर से बढ़ी चिंताएं
बाघ की ड्रोन से ली गई तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मादा बाघ जंगलों में आराम कर रही है। इससे पहले इसे गांव के पास देखा गया था, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। वन विभाग के कर्मचारी बाघ की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
वन विभाग की अपील, ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह
मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने कहा कि वन विभाग मादा बाघ की पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए है और ग्रामीणों को जंगलों की तरफ न जाने और समूह में रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सकेगा। इसके अलावा, अचानक मार टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स और वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है, जो बाघ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
भटकते बाघ की संभावना
माना जा रहा है कि यह मादा बाघ वही है, जो पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक के जंगलों में देखी गई थी और अब नए क्षेत्र की तलाश में भटक रही है। वन विभाग ने इस बाघ के मूवमेंट्स को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।