छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को साल 2017 किये गए हड़ताल अवधि का मिलेगा मानदेय
रायपुर। साल 2017 में अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर 50 दिन से भी अधिक दिनों तक आंदोलन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को हड़ताल अवधि का मानदेय देने का राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देश पर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हड़ताल अवधि का रुका हुआ मानदेय भुगतान का आदेश जारी किया जा चुका है।
दीवाली के पहले आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में राशि अंतरित हो जाएगी। विभागीय संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय का अलॉटमेंट भी जारी किया जा चुका है।