रायपुर। राजधानी के राखी थाना इलाके में परिजनों के साथ मॉर्निंग वाक पर निकली 12 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पोल को छूने से बच्ची करंट की चपेट में आई है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों घटना स्थल पर ही प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगवार सुबह नवा रायपुर सेंट्रल पार्क के पास की है। यहां झांझा निवासी मोना पाल अपने परिजनों के साथ मॉर्निंग वाक पर आई थी। तभी वहां पोल को छूने से करेंट के संपर्क में बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे है और एनआरडीए से 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
राखी थाना प्रभारी ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर गयी बच्ची करेंट की चपेट में आई है उसकी मौके पर मौत हो गयी घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है।