आरंग। विकासखंड आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत बनरसी में मितानिन दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया साथ में श्रीफल चंदन वदन व साड़ी भेंट कर मितानिनों का स्वागत सम्मान किया गया।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व महिला बाल विकास के सभापति श्रीमती केसरी मोहन साहू अपने उद्बोधन में मितानिन व डॉक्टरों का उत्साह व ऊर्जा बढ़ाते हुए और कोविड-19 जैसे विकराल स्थिति में अपने घर परिवार को छोड़ कर कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को सही उपचार व दवाई सही समय पर उपलब्ध कराया गया और बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे सभी मितानिनों का सम्मान किया गया। साथ ही क्षेत्र के जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने कहा स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी कहे जाने वाले मितानिन दीदी का सम्मान किया गया और प्रसव के समय मितानिन द्वारा 24 घंटा कोई भी समय बुलाने पर पारा मोहल्ले व गांव में सेवा दे रहे मितानिन बहनों का सम्मान किया गया साथ में ग्राम पंचायत बनरसी के सरपंच लखन लाल साहू द्वारा सभी मितानिन बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दिया गया, साथ में मितानिन बहनों का मनोबल बढ़ाया गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव रोहित साहू, डॉक्टर संतोष चंद्राकर , डॉ श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर , श्रीमती द्रोपती साहू एमटी, श्रीमती पुष्पा धीवर मितानिन, रेखा पटेल मितानिन टिकेश्वरी साहू मितानिन ,रेवती पटेल ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता धीवर , ईश्वरी साहू,सुमन साहू पूजा साहू, पंचगण गोपाल साहू, किशन लाल साहू, पुनाराम साहू श्रीमती नीरा साहू, ,नीरासाहू रोजगार सहायक नेतराम साहू व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।