छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक
आरंग। छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्राचार्यो की पदोन्नति सूची जारी करने,सहायक शिक्षको को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनमान मे 5600 रू ग्रेड पे एवं सीधी भर्ती के व्याख्याताओ को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 7600 रू ग्रेड पे प्रदान करने,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नाम पर हिन्दी माध्यम स्कूलो को बंद नही ,केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने सहित अन्य लंबित मांगो को लेकर आयोजित 3 दिसंबर के राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लगातार संपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी मे, आज प्रांतीय अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महामंत्री राजीव वर्मा महासमुंद जिले की दौरे पर थे वहाँ से वापसी में आरंग अरूण धती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे उन्होंने आरंग विकास खंड के व्याख्याताओ की संक्षिप्त बैठक लेकर धरना-प्रदर्शन की तैयारी का जायज लेते हुए सभी से 3 दिसंबर के धरना-प्रदर्शन मे अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की बैठक में प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा एवं आरंग विकास खंड के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपत राम टंडन ,प्राचार्य किरण मिश्रा,अशोक ठाकुर, भारत लाल दीवान,नीलकंठ देवांगन, संतोष देवांगन, एल एल चंद्राकर, प्रतुल राज नंद, विजय चंद्राकर, रायसिंह सिदार, ओमप्रकाश गुप्ता, खेमलाल ठाकुर, सहित व्याख्यातागण उपस्थित रहे।