छत्तीसगढ़ । में बीते दिनों अचानक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। अब कोरोना की जांच, कंटेनमेंट जोन और ट्रेसिंग के नियमों को सख्त किया जा रहा है और इसका पालन न करने वालो पर कार्यवाही भी की जायगी। हाल ही में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के कलेक्टरों को नई गाइडलाइन भेजी है।
जिसके तहत एक भी पॉजिटिव मरीज रहने पर संबंधित पूरे गांव और मरीज के वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। बीते कुछ समय पहले प्रशासन केवल उन जगहों या हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर रही थी जिन हिस्सों में दो से अधिक कोरोना मरीज पाए जा रहे थे। प्रदेश में हवाई, रेल और सड़क मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों की अनिवार्य कोरोना जांच का निर्देश दिया गया हैं। वहीं कारखानों द्वारा इस बात का प्रमाणपत्र लेने को कहा गया है कि उनके यहां सभी एम्प्लॉय का कोरोना टेस्ट हो गया है और बिना कोरोना जांच उनके संस्थान में कोई भी व्यक्ति काम नहीं कर रहा है साथ ही शासन-प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गई है।