गांधीजी के आदर्शों को ताख में रखकर शराब बिकवाने वाली कांग्रेस सरकार, सेवाग्राम बना रही हैं: मनहरे
रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार वाह वाही लूटने और नया रायपुर में किसानों की जमीन को सेवाग्राम बनाकर बर्बाद करने का कार्य कर रही है यदि सरकार को गांधी जी के सपनों की इतनी ही चिंता थी तो सबसे पहले छत्तीसगढ़ मैं शराब बंदी लागू करना था जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था नशा मुक्त समाज पर आज कांग्रेस की सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के विपरीत कार्य किया है और एक नशा मुक्त समाज और राज्य की स्थापना कर दी है। गांधीजी आज रहते तो वह भी इस कांग्रेस की सरकार को कोसते की नशा मुक्त समाज बनाने की जगह मे छत्तीसगढ़ को नशे का राज्य बनाया जा रहा है। यह आरोप भाजपा नेता और नशा मुक्ति आंदोलन के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे ने सरकार पर लगाया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने स्थानों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा बनी है पहले उन्हें प्रतिमाओं को सरकार अच्छे से सहेज लेती जहां-जहां गांधीजी गए हैं उन स्थानों को बेहतर बना लेती उसके बाद नया रायपुर में सेवाग्राम के नाम पर कई एकड़ जमीन को एकाएक प्रस्तावित करना समझ से परे है, सरकार चाहती तो धीरे-धीरे अपने कार्य को विस्तार कर सकती थी, लेकिन सरकार केवल वाहवाही लूटना चाहती है नया रायपुर में जो किसान अपनी जमीन को लेकर आंदोलन कर रहे हैं इस सरकार को किसानों के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं केवल अपनी वाहवाही लूटने के लिए और अपने आकाओं को दिखाने के लिए इस तरह के हवा हवाई योजना लाकर राष्ट्रीय नेताओं को खुश करने में लगी हुई है।
भाजपा नेता वेदराम मनहरे ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीनी हकीकत कुछ और ही है, ढाई ढाई साल के चक्कर में पोस्टर पर भी राजनीति शुरू हो चुकी है एक वरिष्ठ मंत्री के पोस्टर रातों-रात हटा दिए जाते हैं उन पर आरोप लगा दिया जाता है यह कांग्रेस पार्टी में कितनी ओछी राजनीति होने लगी है। मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए अपने खुद के नेताओं के पोस्टर हटाने और बदनाम करने की साजिश लगातार चल रही है ऐसे में कैसे कांग्रेस पार्टी गांधी जी के सपनों को साकार कर पाएगी।
आज पूरे छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बह रही है गांव गांव और गली गली में अवैध शराब और नशाखोरी तेजी से बढ़ चुका है जिसके पीछे केवल कांग्रेस की सरकार का हाथ है और उनका संरक्षण है जिसकी वजह से आज शराब की नदियां बह रही है। हमारी माताएं और बहनें आज सुरक्षित नहीं है ऐसे में इस सरकार को पहले प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाना चाहिए जो गांधी जी का असल में सपना और सोच था ।