कोरिया । कोरिया जिले में प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका को मुख्यमंत्री और IG को चिट्ठी लिखनी पड़ी। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी के साथ लड़की की शादी घरवालों की मौजूदगी में करायी गयी। मामला कोरिया के पटना स्थित छिंदिया गांव का है। दरअसल छिंदिया गांव की मनीषा कुशवाहा का प्रेम संबंध सूरजपुर के शैलेंद्र से था। दोनों के बीच फेसबुक पर प्यार हुआ और फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। घरवाले शादी के लिए पहले तो तैयार हो गये, लेकिन बाद में लड़की की शादी किसी और लड़के से तय कर दी गयी। लड़की ने मना किया, लेकिन घर वाले नहीं माने, जिसके बाद लड़की ने मुख्यमंत्री और आईजी से इसकी शिकायत कर दी।
मनीषा ने बताया कि शैलेंद्र से रिश्ते की जानकारी उसने घरवालों को दे दी थी, घरवाले पहले इसके लिए राजी हो गये, लेकिन बाद में उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। घरवालों ने जब दूसरे जगह शादी करवाने की तैयारी की, तो उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और आईजी से कर दी। जिसके बाद पटना के टीआई सौरभ द्विवेदी और महिला संरक्षण अधिकारी लड़की के घर पहुंचे। और फिर परिजनों से बात कर दोनों की शादी करायी।