छत्तीसगढ़

भानसोज परिक्षेत्रीय साहू समाज ने टेकारी में ‌‌‌मनाया कर्मा जयंती

आरंग । 28 ग्रामों में निवासरत झेरिया साहू परिवार के‌ लिये सामाजिक रूप से गठित भानसोज परिक्षेत्रीय साहू समाज ने इस परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी (कुंडा ) में भक्तिन मां कर्मा जयंती का आयोजन बीते शनिवार को किया । पूर्वान्ह में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति व सम्मान समारोह के बाद अतिथियों के उद्बोधन के साथ देर रात समाप्त हुआ ।

अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के न पहुंच पाने के चलते इस दायित्व का निर्वहन रायपुर जिला ग्रामीण झेरिया साहू समाज के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने किया । विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रितों में से आरंग तहसील साहू समाज के अध्यक्ष सोहन साहू , नरदहा परिक्षेत्र के अध्यक्ष सालिक राम साहू , रीवा परिक्षेत्र के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू , समोदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष फागूलाल साहू , सेरीखेडी परिक्षेत्र के अध्यक्ष विरेन्द्र साहू , कोरासी परिक्षेत्र के अध्यक्ष अशोक साहू व आरंग नगर पंचायत परिक्षेत्र के अध्यक्ष भोलाराम साहू के अतिरिक्त आयोजक ग्राम के निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा , ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल , सरपंच नंदकुमार यादव व किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा मौजूद रहे । पूर्वान्ह 10 बजे ग्राम के साहू समाज भवन से निकली कलश यात्रा पूरे ग्राम का भ्रमण कर निर्धारित कार्यक्रम स्थल पहुंच विसर्जित हुआ । इसके पश्चात प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकधारा ने न केवल ग्राम व अन्य ग्रामों से पहुंचे साहू समाज के सदस्यों को वरन् मौजूद ग्राम के अन्य ग्रामीणों को भी बांधे रखा । इस अवसर पर परिक्षेत्रीय साहू समाज द्वारा अतिथियों सहित परिक्षेत्रीय अध्यक्षों सहित सदस्यों , आयोजक ग्राम के 12 सामाजिक बुजुर्गों के अतिरिक्त आयोजक ग्राम के ही विभिन्न समाज प्रमुखों को श्रीफल व शाल दे सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि  साहू ने अपने उद्बोधन में भक्तिन माता कर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सामाजिक समरसता बनाये रखने का आग्रह सामाजिक बंधुओं से किया । इस अवसर पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी श्रीमती गीतांजलि साहू , नंदकुमार साहू , राधेलाल साहू व‌ पूर्व मोहन साहू , भेखलाल साहू , त्रिलोचन साहू , केजूराम साहू , बसंत साहू , जनक साहू , चंदूलाल साहू , आशाराम साहू , लखन साहू , मिलऊ साहू , किसन साहू , रामकुमार साहू , बिहारी साहू , खेमन साहू , रामजीवन साहू , ओमन साहू आदि के‌ अतिरिक्त आयोजक ग्राम के पूर्व ग्रामीण सभा अध्यक्ष हुलास राम वर्मा , छेदन वर्मा , अशोक नायक आदि ‌‌भी मौजूद रहे ।

आयोजक परिक्षेत्रीय अध्यक्ष महेश साहू सहित पदाधिकारीगण लक्ष्मण साहू , ऊषा साहू , महेंद्र साहू , तुलसी राम साहू , रामकुमार साहू ने परिक्षेत्रीय सदस्यों व ग्राम समाज के सहयोग से आयोजन किये जाने की जानकारी देते हुये सफल आयोजन के लिये सामाजिक बंधुओं सहित टेकारी पंचायत व ग्रामीण सभा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button