पलायन मजदुरो के जीवन का पुनर्निर्मांण के लिये वरदान साबित हो रही है कारितास इंडिया संस्था
आरंग। रायपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड आरंग मे कारितास इंडिया संस्था ( समाजसेवी संस्था ) द्वारा विगत आठ माह से १० गॉवो मे गरीब एवं पलायन मजदुरो के जीवन का पुनर्निर्मांण को लेकर कार्य कर रही है।
इसी श्रृंखला मे कारितास संस्था के नेत्रत्व मे गुरुवार को ग्राम पंचायत गुल्लु मे समस्त समुदाय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया, जो कि एक समाजसेवी संस्था के तत्वाधान मे नवाचार प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य – संगठन मे मजदूरों की शक्ति, स्थिति, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बावजुद उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को याद किया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप मे श्रीमती केशरी मोहन साहू
( सदस्य जिला पंचायत रायपुर, श्रीमति तारा ( ग्राम सरपंच गुल्लु ), अशोक यादव ( पंच ), रेवाराम साहू , एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति मे दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
इसी क्रम मे पहल दास मोंगरे ( कार्यक्रम सहायक, कारितास इंडिया) द्वारा मजदूर दिवस कार्यक्रम के उद्देश्य, संचालित प्रोजेक्ट के बारे मे संवाद, सुरक्षित पलायन – सुरक्षित जीवन, सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तार से बतलाया गया।
इस कार्यक्रम मे ३०० से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही है जो कि एक नवाचार पहल की शुरुवात कर प्रेरणास्रोत बनी है।कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमति तारा ग्राम सरपंच गुल्लु ,
अशोक यादव ( पंच ), रेवाराम साहू जी, निलिमा वर्मा, विक्रांत रंधावा ( कारितास इंडिया संस्था ), रामु लोधी, पुष्पा यादव, सुरेश साहू एवं समस्त ग्राम वासियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।