वन विभाग टीम का एक और छापामार कार्यवाही,बिना कागजात वाले आरामिल को किया सील
तिल्दा। तिल्दा ब्लॉक मे खरोरा के समीपस्थ ग्राम कनकी मे आज सी. एफ. ओ दीपक तिवारी के टीम वर्क द्वारा पुनः छपामार कार्यवाही की गयी जिसमे सी. सी.एफ.जे आर नायक , डी एफ ओ श्री विशवेश कुमार और एस डी ओ व्ही एन मुखर्जी तथा रेंजर साधुराम बंजारे के नेतृत्व वाली टीम ने शुक्रवार को कनकी मे अवैध रुप से संचालित आरामिल मे मुखबिर की सुचना पर अचानक ताबड़तोड़ करवाही कर दी।
जहां संचालक ज पास किसी भी प्रकार की प्रसासनिक प्रमाण पत्र या कागज़त उपलब्ध नहीं हुवा तथा मौके पर लगभग दो लाख की ईमारती लकड़ी और जब्त कर मिल को सील कर दिया गया,,ज्ञात हो की वन विभाग की टीम कुछ ही दिनों पूर्व धरसींवा मे दो ट्रक अवैध लकड़ी परिवहन तथा कोयला भट्ठी पर भी कार्यवाही कर चुकी है और टीम सक्रियता से अपना कर्तव्य वहाँ कर रही है, जो अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी के लिए अनुकरणीय है इस पहल से अवश्य ही स्थानीय जागरूकता और प्रशासनिक कार्यवाही के प्रति लोगो का ध्यान आकर्षित होगा।
तथा अवैध कारोबारियों के लिए सुचना की अब काले करनामे पर रोक लगाए अन्यथा कारवाही के लिए तैयार रहे, इस कार्यवाही मे दीपक तिवारी के साथ -बी एफ ओ इंदर सिंह, यदुराम, दीपक वर्मा, राधे, राजू,रामेश्वर साहू उपस्थित रहे,यह आरमिल चावला बंधु द्वारा संचालित था तथा मौका मे उनका मुंशी उपस्थित थे।