आरंग। झेरिया साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का सोमवार को बाजार चौक संकरी कोरासी में शपथ ग्रहण समारोह समाज के द्वारा रखा गया था। उक्त, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुवे तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज हित व प्रदेश हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में उपस्थित सभा को मंत्री डॉ. डहरिया ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में साहू समाज का जो संगठन है, वह सबसे मजबूत संगठन है और मुझे जो साहू समाज का स्नेह व सहयोग मिला है उसे मै कभी भुला नही सकता तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में साहू समाज का विशेष योगदान रहा है। हमारे भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार भी साहू समाज सहित पूरे छत्तीसगढ़िया समाज के हित के लिये संकल्पित है एवं कार्य भी कर रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने समाज के मांग पर साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, सीसी रोड निर्माण हेतु 6 लाख रुपये की घोषणा भी किया।
सभा को तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने भी सम्बोेधित किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टहल राम साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज संघ, द्वारिका साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, देवनाथ साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण, चन्द्रशेखर साहू, हिरामन साहू, सोहन लाल साहू, उमेश्वरी साहू, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जपा. आरंग, दुर्गा राय, केशरी मोहन साहू, अनिता थानसिंग साहू, दुजेराम साहू, गणपत साहू, गीतांजली साहू, नंदकुमार साहू, राधेलाल साहू, बलीराम साहू, फागूलाल साहू, महेश साहू, प्रेमलाल साहू, भोलाराम साहू, विरेन्द्र साहू, कृष्ण कुमार साहू, सालिक राम साहू, मनीराम साहू, प्रीति चन्द्ररशेखर साहू, यादराम साहू, कोमल सिंह साहू, राजेश धुरंधर, भगवती धुरंधर सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।