नई दिल्ली | अगस्त का महीना त्योहारों का माना जाता है, जिसके चलते बाजारों में भी ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप कोई चौपहिया गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब ऑटो कंपनियां कारों पर भारी छूट दे रही हैं। अगर आप भारी छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है।
आप इसका कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के तौर पर लाभ ले सकते हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और सेलेरियो के चुनिंदा वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश दे रही है। 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट दे रही है। इसके अलावा स्विफ्ट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
वैगनआर पर मिल रही तगड़ी छूट
कंपनी वैगन आर पर छूट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल की गई है। इसके अलावा आप ईको पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट फायदा दिया जा रहा है।
इन गाड़ियों पर भी मिल रही तगड़ी छूट
वहीं, इसके अलावा मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं डिजायर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। हालांकि Ertiga, Brezza, या किसी भी CNG वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
इग्निस पर मिल रहा कैश डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इग्निस के कुछ वेरिएंट पर 28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट और Ciaz पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पर 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।