छत्तीसगढ़ में बदलने लगा मौसम का मिजाज,इन इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट,जानें मौसम का ताजा हाल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. यहाँ कड़ाके की ठण्ड लोगों को ठिठुराने लगी है. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं का असर रायपुर के साथ-साथ पूरे राज्य में बना हुआ है। अंबिकापुर, नारायणपुर, पेंड्रा रोड समेत कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन चुकी है।
मौसम विभाग की मानें तो रात के तापमान में गिरावट का दौर अब शुरू होने वाला है। मौसम शुष्क है और उत्तरी हवा भी आने लगी है। इससे रात में ठंड बढ़ेगी। उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर रात का पारा 10 से 12 डिग्री तक पहुंच गया है। ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे है। एक-दो दिन में इसमें और भी गिरावट आने की संभावना है।
प्रदेश के लगभग सभी संभागों में ठंड बढ़ने लगी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में पेंड्रारोड और बस्तर के जगदलपुर में पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे चला गया। दोनों जगह तापमान 12.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।