चिकित्सकों की सलाह के बिना दो बीमारियों के लिए एक दवा का सेवन ना करें , वरना
ग्वालियर: गजराराजा मेडिकल कालेज के फार्माकोलाजी विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि बाजार में मौजूद दो बीमारियों के लिए एक दवा का सेवन बिना चिकित्सक की सलाह के कतई न करें। यह दवा मनुष्य में तनाव, चिड़चिड़ापन जैसी परेशानियों के साथ-साथ शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। खासकर दर्द और बुखार के लिए ली जाने वाली कांबो रो दवा का प्रयोग बार बार न करें। चिकित्सकों की यह सलाह विभाग द्वारा किए गए शोध में 40-40 लोगों के तीन समूहों पर ड्रग ट्रायल के निष्कर्षों के आधार पर दी गई है। यह शोध इसी वर्ष जर्नल आफ फार्माकोलोजी में प्रकाशित किया जा चुका है।
विभागाध्यक्ष डा. सरोज कोठारी बताती हैं कि कई दवा कंपनियां ईटोरिकाक्सीब ड्रग फार्मूले से दर्द और बुखार की कांबिनेशन दवा बनाती हैं। जिसमें 60 मिली ग्राम दवा दर्द की और 500 मिलीग्राम पैरासिटामोल शामिल रहता है। इस दवा के सेवन से शरीर का दर्द और बुखार जाता रहता है।
देखा जा रहा है कि यदि बुखार की वापसी होती है तो मरीज बिना डाक्टर की सलाह के फिर से वही दवा ले लेता है। इस तरह से मरीज के शरीर में दर्द की दवा का ओवर डोज हो जाता है। जबकि, उसे आवश्यकता केवल पैरासिटामोल की होती है। ऐसे में शरीर में तमाम तरह की अन्य परेशानियां पैदा होने लगती हैं।