राजधानी रायपुर डी. डी. नगर मे लाल पत्थरो सें नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर मे श्री 1008 वासुपूज्य भगवान की भव्य बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 28 सें 30 नवंबर को
राजधानी रायपुर डी. डी. नगर मे लाल पत्थरो सें नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर मे श्री 1008 वासुपूज्य भगवान की भव्य बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 28 सें 30 नवंबर को
परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ मे भव्य वेदी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28/29/30 नवंबर 2022 को बाल ब्रह्मचारी अरुण भैयाजी एंव संजीव भैया जी अंकित भईया जी के सानिध्य संपन्न होने जा रहा है पहली बार राजधानी रायपुर के डी डी नगर मे लाल पत्थरो निर्मित सें भव्य मंदिर की बेदियो मे अष्ट धातु सें निर्मित मुलनायक भगवान वासुपूज्य भगवान् श्री पद्मप्रभु भगवान एवं श्री पारसनाथ भगवान की सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर मे प्रतिष्ठित प्रतिमाओ की वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा श्री वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष यशवंत जैन ने बताया की 3 दिवसीय इस आयोजन मे दिनांक 28 नवंबर को प्रातः 7 बजे घट यात्रा, ध्वजा रोहन, एवं शांति विधान का कार्यक्रम रखा गया है दिनांक 29 नवंबर को प्रातः 7 बजे यागमण्डल विधान तदुपरान्त सम्मान समारोह दिनांक 30 नवंबर प्रातः 7 बजे भक्ताम्बर विधान एवं जिनबिम्ब स्थापना का कार्यक्रम होगा प्रतिदिन शाम 7.30 बजे आरती एवं 8 बजे प्रवचन के कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित समाज जन की भोजन व्यवस्था रखी गईं हैं इस बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्री प्रवीण अमिता संघी को प्राप्त हुआ है एवं कुबेर इंद्र सौरभ प्रिया जैन महायज्ञ नायक नीलेश ऋचा जैन यज्ञ नायक किशोर वनीता जैन सनत इंद्र रविकांत मीना जैन महेन्द्र इंद्र राजेश वर्षा जैन भरत चक्रवर्ती महेन्द्र नंदा जैन बाहुबली यशवंत जया जैन को प्राप्त हुआ है