महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्र के विद्वान मुताबिक अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी से ज्यादा और दुनिया की 10 फीसदी आबादी कोरोना से प्रभावित होगी
अस्पताल में दवाइयां, बेड उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन भी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे मृत्यु दर बढ़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चीन की राजधानी बीजिंग के शीर्ष स्तर के अस्पतालों में भी बेड, ब्लड और ऑक्सीजन टैंक्स नहीं बचे हैं।
एरिक ने बताया कि आईसीयू में आए एक मरीज की 15 मिनट के अंदर मौत हो गई। इसके अलवा वीडियो में लाशों का अंबार लगा हुआ दिखाई दे रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि डेड बॉडीज रखने की जगह तक नहीं बची है। वीडियो के जरिए एरिक ने चीनी सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आधिकारिक कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर भी निशाना साधा है।
बताते चलें, भारत में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यह ज्यादा नहीं है। लेकिन केंद्र ने राज्यों को भविष्य के खतरों से बचने के लिए एहतियात के तौर पर तैयार रहने का निर्देश दिया