बेशरम रंग गाने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर भड़के लोग
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान अभी रिलीज भी नहीं हुई है और फिल्म लगातार विवादों में घिरती नजर आ रही है। पठान फिल्म का पहला गाने की लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जतानी शुरु कर दी थी और कई जगह एफआईआर भी दर्ज कर दी गई थी। फिल्म के बेशरम रंग सॉन्ग ने दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई थी जिसके बाद हिन्दू सभा ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और इस गाने को ही फिल्म से हटाने या फिर बिकनी के कलर को बदलने की बात कही थी।
यह विवाद थमा नहीं था कि अब फिल्म के नए गाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, फिल्म ‘पठान’ के दूसरे गाने पर भी विवाद खड़ा हो गया है। सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ के म्यूजिक को कॉपी बताया जा रहा है और इसके डांस स्टेप्स का भी मजाक बनाया जा रहा है। इसी बीच फिल्म के गानों के कोरियोग्राफर ने बॉस्को मार्टिन ने जवाब देते हुए कहा है कि सबको अपना ओपिनियन रखने का अधिकार है
बॉस्को मार्टिन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हर किसी का अपना ओपिनियन होता है। सोशल मीडिया अपना ओपिनियन रखने के लिए है और हर किसी का अपना पक्ष है। इसलिए आपको अपना काम करना चाहिए और वो अपना काम करेंगे। हम आज उस दुनिया में जी रहे हैं जहां हर किसी का एक पक्ष है और हमें हर किसी की राय का सम्मान करना होगा और आगे बढ़ना होगा।’
अब फिल्म रिलीज से पहले ही इतने विवादों में घिर गई है कि इसे लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक की चिंता बढ़नी शुरु हो गई है। हालांकि शाहरुख खान इस मामले को लेकर काफी आश्वस्त हैं। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख ने कहा था, कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं।
आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है, पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं, ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या दर्शकों के बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से फिल्म को नुक्सान हो सकता है।