स्कूली बच्चों के साथ हुआ एक और बड़ा हादसा, बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में लगी भीषण आग …
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में कल एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमे 7 मासूमों की जान चली गई थी। स्कूली बच्चों को घर ले जा रहा ऑटो एक बड़े हादसे का शिकार हो गया था। अब इस हादसे को 24 घंटे बीती ही थे कि एक और बड़ा हादसा हो गया।
ख़बरों के मुताबिक कोरबा जिले में जैन पब्लिक स्कूल की बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद वाहन धू-धू कर जलने लग गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बच्चे बस में ही सवार थे। राहत की बात यह थी कि बच्चों को सही वक्त पर बस से उतार लिया गया वरना एक और बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन में आग लग गई। हादसे के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
बता दें कि कल ही कांकेर के भानुप्रतापपुर में ऑटो ड्राइवर की लापरवाही की वजह से 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक गाडी चलाते समय मटर खा रहा था जिसकी वजह से उसका ध्यान भटक गया और ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई।