कोरबा में पुलिस ने 30 लाख की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार
कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने दीपका थाना इलाके में एसीबी संचालक के घर हुई लगभग 30 लाख की चोरी का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि शिकायत के 4 दिन के अंदर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी फरार हैं, वहीं चोरी के सोने चांदी सहित लॉकर को भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले दीपका थाना स्थित बतारी एसीबी कंपनी के मालिक के घर चोरी हुई थी। सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं, इस मामले में पुलिस की 7 टीम मिलकर जांच कर रही थी। घटना के बाद सभी आरोपी नेपाल भागने के फिराक में थे। 2 टीम नेपाल बॉर्डर पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था। उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया। आरोपियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया। घर के बाहर लगे हुए CCTV कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पहले ही बंद कर दिया था। घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था। आरोपी अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, जो नेपाल निवासी है। हिमाल बहादुर मांझी, नेपाल के सिलगडी जिला का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी दीपक भुल उर्फ दीप भुल बडकुटा, वाईल चौकी निवासी है। इनमें से फरार आरोपियों में कुमार भुजैल। भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है। बरामद सामग्री में 1 लॉकर तिजोरी में सोने-चॉदी के जेवरात लगभग 25 लाख के, आरोपियों से सोने के 2 चैन, 1 लॉकेट, चांदी का एक बड़ा सिक्का, कान की 2 बाली, जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है। वहीं 1700 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 2 सब्बल, 3 पेचकस, 2 छेनी, 1 ग्लास कटर और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं। चोरी के करीब 30 लाख रुपये के सामानों और कैश की बरामद किया गया है।