स्वच्छता में महिलाओं से महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वच्छता हेतु बीरगांव निगम में चलाया गया कचरा पृथक्करण मुहिम
राज्य शहरी विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर नगर पालिक निगम बीरगांव में स्वच्छ भारत मिशन एवं डे-एन यू एल एम के संयुक्त प्रयासों से स्वच्छता में महिलाओं से महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वच्छता हेतु निकाय में कचरे का शत-प्रतिशत सेग्रीगेशन हेतु नागरिकों को जागरूक करते हुए सोर्स सेग्रीगेशन अभियान चलाया जा रहा है तथा शहर को कचरा मुक्त बनाने वाली इस मुहीम में लोगों का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। नगर निगम के आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने यह अभियान महिलाओं के नेतृत्व में एक विशाल नेटवर्क बनाते हुए शत-प्रतिशत नागरिकों तक पहुँच बनाने समस्त 40 वार्डों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नियमित रूप से चलाने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस हेतु प्रत्येक वार्ड में एक महिला कप्तान बनाकर उक्त गतिविधि का सतत निगरानी किये जाने निर्देश दिया गया है। अभियान के दौरान उजाला महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी संघ (ALF) के अध्यक्ष ममता ध्रुव अपनी टीम के साथ क्षेत्र के नागरिकों को कचरे के अलग-अलग प्रकार को समझते हुए रोज कचरा अलग – अलग देने अपील की जा रही है तथा अलग-अलग नही देने पर 10 रुपये प्रतिदिन जुर्माना की कार्यवाही किये जाने की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। इस अभियान में नगर निगम के एल्डरमैन दुर्गेश नंदनी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कमल नारायण जंघेल, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सिंह क्षत्रिय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रवि कुमार देवांगन, सफाई सुपरवाइजर कुंदन निषाद एवं विनय सोनी के साथ स्वच्छता दीदियों ने भाग लिया।