नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 3 मई को दोपहर 3.30 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मैच अहम है। क्योंकि दोनों ही टीम फिलहाल 9 में से पांच मैच जीतकर 10-10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। अब दोनों ही टीमों प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में से तीन जीतने जरूरी हैं। लेकिन मैच से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते उसका एक स्टार खिलाड़ी पूरे आईपीएल से बाहर हो गया है।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान जहां मांसपेशियों में खिचाव से जूझ रहे हैं। वहीं, अब टीम के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रविवार को प्रेक्टिस के दौरान उनादकट के कंधे में खिचाव आ गया था और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब उनके बाहर होने की जानकारी आईपीएल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।
गिरकर बुरी तरह हुए चोटिल
बताया जा रहा है कि जयदेव उनादकट रविवार को नेट्स में पहली गेंद फेंकने जा रहे थे, इसी बीच उनका बायां पैर नेट की रस्सी में फंस गया। इसके बाद वह बॉलिंग एल्बो पर बुरी तरह से गिरकर चोटिल हो गए। जमीन पर गिरते ही उन्होंने अपने बाएं कंधे को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें कंधे पर गोफन और आइस पैक के साथ देखा गया। आईपीएल ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ठीक होने की संभावना
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ठीक हो सकते हैं। उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए थे। जहां उन्होंने बीसीसीआई के विशेषज्ञ सलाहकार से मुलाकात की। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ की सलाह के बाद सुपर जायंट्स ने उनादकट की आईपीएल से वापसी का फैसला किया है।