रायपुर। आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरासी की 12 साल की बच्ची जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है,वजह है बच्ची की दोनो किडनी का खराब होना।वही इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन को हुई तब उन्होंने बच्ची के घर जाकर अपने एक माह का वेतनमान को नगद राशि के माध्यम से पीड़ित बच्ची को भेंट की।आपको बता दे बच्ची के माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है जिससे वो इसका किसी बड़े से अस्पताल में ईलाज करा सके।ग्राम कोरासी में नन्दकुमार यादव की 12 वर्षीय बेटी हिमेश्वरी यादव की दोनो किडनी खराब हो चुकी है।डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है,डॉक्टरों का कहना है कि जितना जल्द हो सके उसकी किडनी ट्रांसप्लांट करा लें,लेकिन बेटी को बचाने के लिए परिवार के पास पैसा नही है।
वही इसकी जानकारी जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन को हुई तब उन्होंने तत्काल पीड़ित बच्ची के घर जाकर उसके परिजनों के सामने अपने एक माह का वेतन प्रदान किया।खिलेश देवांगन ने बताया कि बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है।बच्ची की हालत के बारे में केबिनेट मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया को दी गई उनके माध्यम से बच्ची का इलाज मेकाहारा और एम्स हॉस्पिटल में कराया गया है।किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लोगो से अपील करते हुए जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने बच्ची और उनके परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।