नेशनल/इंटरनेशनल
जुहू बीच समुद्र में नहाने गए 6 लोग डूबे, 2 को किया गया रेस्क्यू, 4 अब भी लापता…
मुंबई। मुंबई के मशहूर जुहू बीच पर सोमवार के शाम करीब साढ़े 5 बजे नहाने गए 6 लोग समंदर में बह गए। इसमें से दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं अब भी चार लापता है, जिसकीरेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू में बीएमसी, पुलिस, वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस टीम जुटी हुई है
बता दें कि तूफान बिपरजॉय को देखते हुए समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। बिपरजॉय के 15 जून को निकटवर्ती गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की संभावना के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि महानगर में पहले से तैनात तीन दलों के अलावा एनडीआरएफ के दलों को पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में अंधेरी और कांजुरमार्ग इलाकों में तैनात किया गया है।