इस गांव में फैला डायरिया, एक की गई जान, 40 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी…
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चांटीडीह में डायरिया फैल गया है। देखते ही देखते 40 लोग उल्टी, दस्त का शिकार हो गए। वहीं एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर लगी, विभाग ने टीम भेजकर 52 मकानों का सर्वे कराया और पानी के सैंपल की जांच की। शुरूआती जांच में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को चांटीडीह इलाके में एक के बाद एक बच्चों से लेकर बड़े बीमार होने लगे और उन्होंने उल्टी-दस्त होने की शिकायत की। मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। कई लोगों को प्राइवेट तो कुछ को निजी अस्पताल ले जाया गया। इसकी जानकारी वार्ड के लोगों ने पार्षद सहित स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को दी। शाम होते तक मोहल्ले में डायरिया फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला भी पहुंचे।
मोहल्ले में तकरीबन 52 घरों में सर्वे किया और जांच के लिए पानी और भोजन का सैंपल लिया। जांच के दौरान डायरिया पीड़ित 17 से अधिक लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया। इससे पहले कई लोग खुद से अस्पताल पहुंच गए थे। इलाज के दौरान चांटीडीह निवासी 65 वर्षीय कमला मिश्रा पति हरि मिश्रा की सिम्स में मौत हो गई। 6 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।