
रायपुर । ज़ब से अमित जोगी द्वारा यह घोसणा किया गया कि इस बार भी cgjc j प्रदेश के 90 विधान सभा मे चुनाव लड़ेगी, अब तैयारी तेज हो गई है,जिसके तहत आज बसना विधानसभा क्षेत्र की अनामिका पाल के नेतृत्व में खेत चलो अभियान चलाया गया, उनके कुशल नेतृत्व में बसना विधानसभा में सघन जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण किया जा रहा है एवं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के सेवा को तत्पर है अनामिका पाल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की कर्मठ नेता है।