
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बस मतदान होने ही वाले हैं। 7 नवंबर को पहले और 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान है और देखिए छत्तीसगढ़ में एक बात तय दिखती है कि भले ही जनता के मुद्दे हजार हों लेकिन चुनाव लड़ा जाएगा। फिर से धर्म के कार्ड पर हिंदुत्व पर साधु संतों पर जी हां एक बार फिर चुनाव में ‘धर्म’ की एंट्री हुई है और कांग्रेस इससे गर्म हो गई है।
ऐन चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सनातन और हिंदुत्व को लेकर फिर घमासान छिड़ गया है.. जमकर वार पलटवार हो रहा है। पूर्व मंत्री औ रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को सनातन और हिंदू विरोधी बता डाला यहां तक कह दिया कि कांग्रेस को हमेशा से साधु संतों से तकलीफ होती है
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने नामांकन में देश भर से साधु-संतों को बुलाया था। जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कि बृजमोहन अग्रवाल ने देशभर के साधु संतों को अपने खर्चे पर रायपुर में बुलाया और उनकी उपस्थिति में नामांकन भरा और अब प्रचार प्रसार में भी लगा रहे हैं। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस के इन्हीं आरोपों पर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। हिंदूत्व और सनातन के मुद्दे पर घिरता देख कांग्रेस ने पूछा कि बीजेपी विकास की बात पर चुनाव क्यों नहीं लड़ती।