छत्तीसगढ़

धीमी शुरुआत के बाद पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई, पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की हुई तारीफ

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज हुई। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से खाता खुला है। हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।

मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘हनुमान’ और ‘गुंटूर कारम’ जैसी साउथ फिल्मों का कब्जा है. इस बीच पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई है. ऐसे में फिल्म की ओपनिंग बहुत कुछ कमजोर हुई।

मैं अटल हूं’ की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है. वहीं, इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है. इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, राजेश दुबे, हर्षद कुमार और मधू सिंह जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है।

पंकज त्रिपाठी ने सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को बहुत खूबसूरती के साथ उतारा है. हर तरह उनकी अदाकारी को सराहा जा रहा है. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष और उनके राजनीतिक सफर को बारीकी से दिखाया गया है। फिल्म में महात्मा गांधी की हत्या, इमरजेंसी का दौर, पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट और कारगिल युद्ध जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया गया है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button