मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने स्ट्रांग रूम सहित मतगणना केन्द्र का लिया जायजा
हेमंत साहू
दंतेवाड़ा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने 07 अप्रैल को दन्तेवाड़ा प्रवास पर लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा की मतदान केंद्र के तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
वहीं मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना केन्द्र परिसर में मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।