छत्तीसगढ़ में लू लगने से कंपनी के श्रमिक की मौत
रायगढ़। कंपनी में काम करने वाले ठेका श्रमिक की लू लगने के कारण मौत हो गई। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गेरवानी में घटित हुई। जहां कंपनी से काम करके वापस कमरे पर जा रहा एक अधेड़ व्यक्ति सड़क पर गस्त खाकर गिर गया ,जिसकी इलाज के पूर्व ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिला अंतर्गत गौरचाक थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी लालबाबू राय पिता रामाज्ञा राय उम्र 52 वर्ष विगत 6 माह से गेरवानी स्थित सालासर प्लांट में श्रमिक के रूप में काम करता था और कंपनी के लेबर क्वार्टर में रहता था। ऐसे में रविवार को सुबह करीब 8 बजे अपने ड्यूटी में गया था। जहां काम करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे कड़ी धूप में अपने क्वार्टर पर खाना खाने के लिए पैदल ही जा रहा था। इस दौरान आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि अचानक उसे चक्कर आया और गिरकर बेहोश हो गया
जिससे आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके ठेकेदार को दिया। बाद में उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही लालबाबू राय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के चलते उक्त श्रमिक लू के चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई । हालांकि इसकी पुष्टि डाक्टरों द्वारा नहीं की गई है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।