अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आंदोलन में
रायपुर। जिले से चार ब्लॉक के समस्त 107 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन में है, जिसका शनिवार द्वितीय दिवस था ,जो की अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने से पहले अपनी मांगो को शासन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था , मांगो पे अभी तक कोई ध्यान न देने के पश्चात , अपनी मांगो को लेकर तूता धरना स्थल नया रायपुर में अपने मांगो के साथ डटे हुए है , जिसमे मुख्य मांगे कुछ इस तरह है
1. लंबित PLP का मई 2024 तक का पूर्ण भुगतान एवं आगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान किया जावे
2. महिला CHOs के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने के लिए गृह जिले में स्थानांतरण एवं 8 km के दायरे में मुख्यालय निवास लागू किया जावे l
3. पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक CHO प्रकोष्ठ कांकेर का जिला कार्यालय द्वारा गलत तरीके से भ्रामक जानकारी प्रदाय कर किए गए सेवा समाप्ति आदेश को तुरंत रद्द कर सेवा में बहाली एवं दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जावे l
यह आंदोलन पूरा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में चल रहा हैं जिससे की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यरत स्थल आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( उप स्वास्थ्य केंद्र) में आए हुए मरीजों को निराशा का सामना करने बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है , और यह आंदोलन तब तक चलने वाला है जब तक अधिकारियों का तीनो मांगो लेकर शासन उचित कदम न उठा ले , इस आंदोलन में मुख्य रूप से शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ संघ के रायपुर जिला अध्यक्ष मुकेश टंडन, बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष गौतम साहू , उपाध्यक्ष दिनेश पटेल , और दिपचंद निषाद, कमल बर्मन , अनमोल एंड्रूज, सत्यावती साहू, पायल वर्मा, निखिल सोनवानी , छत्रपति देवांगन, सुनील साहू, सरिता साहू, शारदा ध्रुव , प्रदीप कुमार वर्मा, भारती एवं स्मास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर एवं बलौदाबाजार सम्मिलित है ।