विटामिन ई कैप्सूल चेहरे के लिए उपयोगी हैं, ऐसा तो जरूर जान लें स्किन एक्सपर्ट्स की ये सलाह
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के जतन करते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ घर पर ही तमाम तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।
इन्हीं नुस्खों में से एक है विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल।
अधिकतर लोग स्किन केयर के लिए विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसे कई अन्य चीजों में मिलाकर या सीधे चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? या क्या स्किन पर सीधे विटामिन ई कैप्सूल लगाने से वाकई कुछ फायदा मिलता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते एक्सपर्ट
विटामिन ई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। हालांकि, इसके कैप्सूल को चेहरे या त्वचा पर लगाने से कोई फायदे नहीं मिलते हैं।’
आंचल पंथ के मुताबिक, ‘केवल कैप्सूल को खोलकर इसे स्किन पर लगाने से आपको विटामिन ई के फायदे नहीं मिलते हैं। विटामिन ई की क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सॉल्वेंट और इमल्सीफायर होते हैं, जिनकी मदद से विटामिन ई स्किन के अंदर तक जाता है। ऐसे में केवल कैप्सूल को खोलकर इसे स्किन पर लगाने से किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है। उल्टा इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे स्किन पर जलन की परेशानी बढ़ सकती है।’