रवि कुमार तिवारी,
खरोरा : पूरे रायपुर जिले में निजात नशे को ना, जिंदगी को हां के तहत चलाये जा रहे ‘जागरूकता अभियान’ के दौरान दिनांक 02/09/24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम केशला निवासी लोकनाथ देवांगन अपने घर मे भारी मात्रा अवैध रूप से शराब रखा है तथा शराब को खुर्दबुर्द करने की फिराक में है की सूचना तस्दीक हेतु पुलिस गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये पते पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकनाथ देवांगन के बरामदा पास कमरा में तीन नीला रंग के ट्रे तथा एक आशिकी पान मशाला के थैला में रखा शराब बरामद किया गया मौके पर गवाहों के समक्ष अवैध रूप से शराब बरामद होने पर तलाशी बरामदी पंचनामा तैयार किया गया
संदेही को अवैध रूप से शराब रखने के संबध में नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नहीं किया आरोपी लोकनाथ के कब्जे से 3 नग नीला रंग के प्लास्टिक ट्रे जिसमें P0TULAR BAKERS लिखा व आशिकी पान मशाला के थैला में कुल 237 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब प्रत्येक में 180-180- मि.ली. शराब भरा हुआ कुल शराब की मात्रा 42 लीटर 660 मि. ली. प्रत्येक किमती 110/-₹ कुल किमती 26070/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपी का उक्त कृत्य धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।