Life Styleहेल्थ

चकरा जाता है सिर, दिखता है धुंधला-धुंधला… नजरअंदाज न करें ये लक्षण..

बदलती लाइफस्टाइल के चलके आजकल लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अचानक चक्कर ब्लर विजन जैसी समस्याएं अगर आपके साथ भी होती हैं तो इसे नजरअंदान बिल्कुल न करें.

ये Low Blood Pressure के संकेत हो सकते हैं. आजकल कई लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. लोग सबसे पहले हाई बीपी यानी हाइपरटेंशन की चर्चा करते हैं, लेकिन लो ब्लड प्रेशर को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लो बीपी के लक्षण इतने प्रभावी रूप से नजर नहीं आते हैं. हालांकि, सच्चाई ये है कि लो ब्लड प्रेशर जिसे हाइपोटेंशन भी कहते हैं, आजकल एक आम समस्या बन चुकी है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कब होता है बीपी लो

जब हमारे शरीरका ब्लड प्रेशर सामान्य ब्लड प्रेशर रेंज 120/80 mm से कम होता है 90/60 से नीचे जाने लगता है, तो ये हाइपोटेंशन कहलाता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज करना सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं. लो बीपी के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें पोषक तत्व की कमी, गंभीर संक्रमण, डिहाइड्रेशन, स्ट्रेस, हाइपोथाइरॉयडिज्म, एनीमिया या ब्लड वॉल्यूम में कमी, प्रेग्नेंसी, हार्ट संबंधी समस्या आदि शामिल है.

ये लक्षण आते हैं नजर

  • चक्कर आना
  • धुंधला दिखना
  • बेहोशी
  • प्यास लगना
  • उल्टी मितली थकान

क्या है पोस्चरल हाइपोटेशन

कई बार ऐसा होता है कि जब हम लंबे समय तक बैठने या लेटने के बाद खड़े होने पर सिर चकरा सा जाता है, जिसे पोस्चरल हाइपोटेशन कहते हैं. इन लक्षणों को ध्यान में रखते हुए अपना ब्लड प्रेशर तत्काल चेक करें इसका इलाज करें.

इन घरेलू उपचार से पाएं राहत

नमक

जब भी आपका ब्लड प्रेशर लो हो तब आपको पानी में नमक घोल कर पीना चाहिए, इससे लो ब्लड प्रेशर संतुलित हो जाता है. हालांकि, WHO के अनुसार नमक की मात्रा दिन भर में एक टेबलस्पून नमक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लेकिन लो ब्लड प्रेशर में सोडियम की मात्रा बढ़ानी जरूरी हो जाता है, इसलिए पानी में नमक घोल कर पीने से तुरंत राहत मिलती है.

कैफीन

ऐसा माना जाता है कि चाय कॉफी टेंपरेरी रूप से ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं. हालांकि इस पर अभी भी रिसर्च जारी है.

तुलसी पानी

तुलसी का पानी पीने से भी ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है. तुलसी के पत्तों में पोटैशियम, मैग्नीशियम विटामिन सी पाया जाता है साथ ही यूजेनोल नाम का एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इसलिए पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर उबालें फिर इस पानी का सेवन करें.

किशमिश

जब भी आपको ऐसी दिक्कत महसूस हो तो रात में किशमिश पानी में भिगो दें सुबह इसका सेवन करें. ये ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू रूप से संचालित करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है.

विटामिन बी12 रिच डाइट

जिन लोगों को अक्सर ब्लड प्रेशर लो रहता है उनको विटामिन बी12 रिच डाइट लेनी चाहिए. विटामिन बी12 फोलेट की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर लो हो जाता है. इसलिए मीट, अंडे, फिश, दूध चीज जैसे फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करें साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली, दाल, सिट्रस फ्रूट्स, नट्स सीड्स का सेवन करें, जिससे विटामिन बी12 फोलेट पर्याप्त मात्रा में शरीर को मिलता रहे.

कंप्रेशन स्टॉकिंग

ये शरीर में ब्लड फ्लो सुचारू रूप से करने में मदद करते हैं पैरों में ब्लड इकट्ठा होने से बचाते हैं. इससे लो ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button